झारखण्ड
राज्य अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम
छात्रवृत्ति
वर्ष 2022-23 हेतु आवश्यक सूचना
(प्री-मैट्रिक,
पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मिन्स)
अल्पसंख्यक
कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्रांक-SS-15/4/2021-Scholarship-MOMA दिनांक
20.07.2022 के आलोक में राज्य के सभी विद्यालय / महाविद्यालय /
आई० टी०आई० / विश्वविद्यालय / अन्य शिक्षण संस्थान (जहाँ अल्पसंख्यक गरीब
छात्र/छात्राएं अध्ययनरत है) के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य / अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति
हेतु प्राधिकृत नोडल पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय,
भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति यथाः- प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक
तथा मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति 2022-23 हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) बेबसाईट-www.scholarships.gov.in
(इस साईट का लिंक www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है)
या मोबईल ऐप-National Scholarship (NSP) पर छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक के
लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु निम्नांकित तिथि तक
ऑनलाईन आवेदन आवेदित किया जा सकता है।
समय
सीमा :-
OPENING OF PORTAL |
20 JULY 2022 |
|
छात्रों द्वारा नई छात्रवृत्ति (पहली बार आवेदक) तथा नवीकरण छात्रवृत्ति (वह आवेदक जिसने 2021-22 के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त की) हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख |
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति |
30 सितम्बर 2022 |
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मैरिट कम-मिन्स आधारित छात्रवृत्ति |
31 अक्टूबर 2022 |
पात्रता:-
→
आवेदक
छः
अधिसूचित
अल्पसंख्यक
समुदायों
(जैन,
बौद्ध,
सिक्ख,
पारसी,
मुस्लिम,
ईसाई)
का
विद्यार्थी
हो।
→
वह
भारत में सरकारी या निजी विश्वविद्यालयों / संस्थानों / महाविद्यालयों / विद्यालयों
में अध्ययन कर रहा हो।
→
अध्ययन
किया जा रहा पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो।
→
आवेदक
ने पिछले वार्षिक बोर्ड / कक्षा की परीक्षा में 50% अंक प्राप्त किए हो।
निर्देश:-
>
ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए विस्तृत "निर्देश" और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
(एफएक्यू) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध है।
>
आवेदक को परामर्श दिया जाता है कि केवल वहीं बैंक खाता विवरण दें जो सक्रिय मोड में
है या बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो।
विश्वविद्यालयों
/ संस्थानों / महाविद्यालयों / विद्यालयों के लिए:-
>
सभी विश्वविद्यायलों / संस्थानों / महाविद्यालयों / विद्यालयों,
जहाँ कोई अल्पसंख्यक छात्र/छात्रा पढ़ रहे हैं, वे 31.08.2022 तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति
पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत कर अपने इंस्टिट्यूट नोडल ऑफिसर का केवाईसी (KYC) एवं
आधार डेमो-ऑथेटिकेशन सुनिश्चित करें।
>
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही स्वीकार्य है।
नोट:- विस्तृत जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाईट www.minorityaffairs.gov.in पर जाए। सामाधान हेल्पलाईन (टोल फ्री) : 1800-11-2001 (समय सुबह 9:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक, सोमवार से शुक्रवार, छुट्टी के दिन छोड़कर)।